Vastu Tips: घर में घड़ी लगाने के इस दिशा का का करें इस्तेमाल, खुल जाएगी आपकी बंद किस्मत !
इंटरनेट डेस्क। भारतीय लोगों में वास्तु शास्त्र का बहुत महत्व माना जाता है वास्तु शास्त्र में इंसान के जीवन से जुड़ी हर छोटी से छोटी और हर बड़ी से बड़ी बात के लिए कई तरह के वास्तु नियम बताए गए है। वास्तु शास्त्र में घर में लगाए जाने वाली हर चीज के लिए भी उचित जगह को लेकर कई नियम बताए गए है। ऐसे अगर बात की जाए घड़ी की तो हम हमेशा घड़ी को ऐसी जगह पर लगाते हैं जो दीवार खाली हो और जहां से घड़ी घर के सभी सदस्यों को आसानी से दिख जाए।
लेकिन क्या आप जानते हैं कि वास्तुशास्त्र में घड़ी को लगाने से जुड़े कई नियम बताए गए हैं वास्तुशास्त्र में बताया गया है कि घड़ी को यदि सही दिशा में लगाया जाए तो ऐसा करने से आपके जीवन पर बुरा प्रभाव पड़ता है वास्तु शास्त्र में लगाने के लिए घर की उत्तर ,पूर्व और पश्चिम दिशा को अच्छा बताए गया है। इस दिशा में घड़ी लगाने से आपके घर में कोई एंटीवायरल की बनी रहती है। और यदि आप बेडरूम में घड़ी लगाने की बात करें तो घड़ी ऐसी जगह पर लगाने चाहिए जिस पर प्रवेश करते ही नजर ना पड़े। आइए जानते है इससे जुड़ी और बाते।
* घर में घड़ी लगाते समय इन खास बातों का रखें ध्यान :
1. घर में घड़ी लगाते समय इस बात का खास ध्यान रखें कि घर के मुख्य दरवाजे के ऊपर घड़ी कभी भी ना लगाएं।
2. यदि आपके घर में भी लगी हुई घड़ी बंद है तो उसे जल्दी से जल्दी ठीक करें या फिर उसे हटा दें।
3. कभी भी किसी को गिफ्ट देने के लिए घड़ी का इस्तेमाल ना करें।
4. यदि घर में लगी हुई घड़ी का समय आगे पीछे है तो उसे जल्द से जल्द सही करें।
5. घर में घड़ी लगाते समय उत्तर और पश्चिम तथा पूर्व दिशा का ही चयन करें।
5. घर में लगाने के लिए हमेशा आयताकार और गोल घड़ियों का चयन करें।