Vastu Tips: घर में खुशहाली बनाए रखने के लिए विंड चाइम लगवाते समय इन बातों का रखे खास ध्यान !
अगर आप चाहते हैं कि आपके घर या दुकान का गुडलक हमेशा बना रहे और आपकी किस्मत का सितारा हमेशा बुलंद रहे तो गिनती में सही रॉड वाली विंड चाइम का चुनाव करना चाहिए। आज इस लेख के माध्यम से हम आपको बताएंगे की घर की खुशहाली को बनाए रखने के लिए आपको घर में हमेशा विंड चाइम लगवाते समय किन - किन खास बातो का ध्यान रखना चाहिए आइए जानते है विस्तार से -
* बेडरूम में खिड़की के पास ही विंड चाइम लगाना चाहिए।
* अगर आपके घर या ऑफिस में एक ही लाइन में तीन कमरों के दरवाज़े पड़ते हैं तो आप बीच वाले कमरे के दरवाजे पर 5 रॉड वाली विंड चाइम लगा सकते हैं। ऐसा करने से वह पूरी जगह नेगेटिविटी से बची रहेगी।
* आप घर के बेडरूम में विंड चाइम लगाना चाहते हैं तो 9 रॉड वाली विंड चाइम लगाएं। इससे दोनों दम्पत्तियों के बीच प्यार, मान-सम्मान और लगाव बना रहता है। दोनों में अच्छी अंडरस्टैंडिंग बनी रहती है।
* घर या दुकान में बैड लक को दूर भगाने और गुडलक को लाने के लिए 7 या 8 रॉड वाली विंड चाइम लगाना सबसे अच्छा होता है।