घर कि रौनक किसे पसन्द नहीं है, हर इंसान यही चाहता है कि उसके घर कि रौनक कभी खत्म न हो। उसके घर में जो भी मेहमान आये, तो उसके घर कि तारीफ जरूर करे। लेकिन वास्तु के अनुसार घर में उपस्थित हर वस्तु की कुछ ऊर्जा होती हैं जो घर की सुख-शांति और समृद्धि पर असर डालती हैं। आज हम बात करने जा रहे हैं घर की दिवार पर लगी तस्वीरों की जो गहरा प्रभाव डालती हैं। इस कड़ी में हम आपको ऐसी तस्वीरों के बारे में बताने जा रहे हैं जो घर में खुशियां लाती हैं।

1.अगर आपके घर में बेवजह का झगड़ा होता रहता है, और हर समय तनाव की स्थिति बनी रहती है तो आप कोई ऐसा फोटो लगाएं जिसमें एक सयुंक्त खुशहाल परिवार हो। इस तस्वीर को ऐसी जगह लगाएं जहां पर आने-जाने वालों का नजर इस पर पड़े।

2.घर की उत्तर दिशा में मां लक्ष्मी और कुबेर का चित्र लगाना चाहिए। मेहमानों के कमरे में हंस की बड़ी सी तस्वीर लगानी चाहिए। घर के एक कोने में धन के ढेर की फोटो भी लगा सकते हैं, इससे धन प्राप्ति के मार्ग बनते हैं।

3.अगर पति-पत्नी में अनबन रहती है। या तनाव रहता है तो सोने के कमरे में राधा-कृष्ण की तस्वीर लगाएं। इससे पति-पत्नी के संबंधो में प्रेम बढ़ता है। या फिर दो हंसो के जोड़े की तस्वीर भी लगा सकते हैं।

4.घर के किसी भी कमरे में युद्ध या महाभारत की तस्वीरे ना लगाएं। ऐसा करने से घर में झगड़े होते हैं।

Related News