Vastu tips: ग्रहों को कुपित करता है घर में पड़ा ये इलेक्ट्रॉनिक सामान, तुरंत करे बाहर
आजकल घरों में कम्प्यूटर, लैपटॉप, मोबाइल, कैमरा और ब्लूटूथ डिवाइसेज के अलावा तमाम इलेक्ट्रॉनिक सामानों की अधिकता देखी जाने लगी है। इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों में अधिकांश तत्व रासायनिक और वातावरण में तेज प्रतिक्रिया वाले होते हैं,इनसे राहू-केतु और शनि ही नहीं सूर्य एवं गुरु ग्रह भी प्रभावित होते हैं।
इन सामानों को घर अथवा कार्यस्थल पर बिखरा छोड़ देने से उक्त ग्रहों की नकारात्मकता संबंधित व्यक्ति के ग्रह दोष बढ़ाती है, राहू के कारण आकस्मिक अवरोध बढ़ते हैं, बनते काम प्रभावित होने लगते हैं।
मशीनी उपकरणों पर गुरु ग्रह दक्षता देता है, विपरीत प्रभाव में व्यक्ति कुशलता कमजोर होती है। महत्वपूर्ण कार्याें को समय से नहीं कर पाता है, अस्पष्टता से सभी क्षेत्र प्रभावित होते हैं।
सूर्य की निगेटिविटी से कार्य वृद्धि और मनोबल घटता है, विस्तार और प्रसिद्धि प्रभावित होते हैं,कोशिश यही करें कि बेकार हो चुके इन उपकरणों को यथाशीघ्र घर से निकाल दें. इससे घर की सकारात्मक उूर्जा बेहतर बनी रहती है।