Vastu Tips: पति और पत्नी के बीच रहती है अनबन, तो अपनाएं ये वास्तु टिप्स !
हर शादीशुदा जोड़ा हमेशा यही चाहता है कि उसके पति पत्नी का रिश्ता हमेशा मधुर बना रहे और वे एक दूसरे से अपना सुख दुख हमेशा बढ़ते रहें। लेकिन ऐसा कुछ ही शादीशुदा जोड़ों में देखने को मिलता है बाकी ज्यादातर वैवाहिक जोड़ों में किसी ने किसी बात को लेकर खटपट होती रहती है। ऐसे में यदि आप भी शादीशुदा है और आपके जीवनसाथी से आपकी बनती नहीं है जिसकी वजह से आपके बीच हमेशा लड़ाई झगड़े और तनाव की स्थिति बनी रहती है तो आइए आज इस लेख के माध्यम से हम आपको बताएंगे कुछ ऐसे उपाय जिनको अपनाकर आप अपने शादीशुदा जीवन में आने वाली इन समस्याओं को दूर कर सकते हैं। आइए जानते है इन उपायों के बारे में -
* वास्तु के हिसाब से रखें अपना बेडरूम :
पति पत्नी के बीच में यदि हमेशा लड़ाई झगड़े होते रहते हैं तो आपको अपने बेडरूम को हमेशा साफ सुथरा रखना चाहिए बेडरूम में टूटी फूटी चीजें और कूड़ा करकट बिल्कुल भी ना रखें। बेडरूम को कभी भी अस्त-व्यस्त ना रखें। बेडरूम बनाते समय वास्तु के अनुसार रखें क्योंकि वास्तु के अनुसार दिशा का ध्यान रखने से हमारे बेडरूम में कई तरह के वास्तु दोष उत्पन्न होते हैं जिसकी वजह से पति पत्नी के रिश्ते में कड़वाहट आने लगती है।
* बेडरूम से जुड़ी इन बातों का रखें ध्यान :
1. वास्तु शास्त्र के अनुसार बेडरूम में सोते वक्त हमेशा अपना सिर पूर्व या दक्षिण दिशा में करके सोए।
2. वास्तु के अनुसार बेडरूम में कभी भी शीशा ना रखें यदि शीशा है तो उसे ढक कर रखें।
3. वास्तु शास्त्र के अनुसार बेडरूम में कभी भी हिंसक जानवरों और महाभारत की तस्वीर ना लगाएं।
4. यदि आपके बेडरूम में अटैच बाथरूम है तो उसका दरवाजा हमेशा बंद रखें।
* वास्तु के हिसाब से रखें अपने घर का किचन :
हमारे घर में किचन का बहुत महत्व होता है क्योंकि किचन का सुबह उठने से लेकर रात को सोने तक किया जाता है ऐसे में पति-पत्नी के बीच प्यार के रिश्ते को मजबूत बनाए रखने के लिए घर में किचन से जुड़े नियमो का जरूर ध्यान रखना चाहिए
* किचन से जुड़ी इन बातों का रखें ध्यान :
1. वास्तु शास्त्र के अनुसार घर के किचन में गैस स्टोव और सिंक को कभी भी एक लाइन में ना रखें।
2. किचन से पानी निकलने का रास्ता हमेशा उत्तर दिशा में ही होना चाहिए।
3. किचन में सिंक के नीचे भूलकर भी कबाड़ और कूड़ा दान ना रखें।
4. खाना बनाने के बाद खाने को हमेशा गैस स्टोव के दाएं तरफ रखें।