Vastu Tips: करियर में मिलेगी एक के बाद एक तरक्की, बस करना होगा ये उपाय
वास्तु शास्त्र में इंसान के जीवन से जुड़ी अहम बातों का जिक्र किया गया है और इसका समाधान भी सुझाया गया है, बात करे जीवन में सफलता की तो जॉब करने वालों और कारोबारियों के लिए वास्तु शास्त्र में कुछ बेहद जरूरी उपाय बताते गए हैं जिन्हें अपनाकर न केवल आपको करियर के क्षेत्र में तरक्की मिलेगी, बल्कि यश भी पा सकते हैं।
डेस्क पर रखें हरा-भरा पौधा
ऑफिस में आप अपनी डेस्क पर कोई हरा-भरा पौधा रख सकते हैं, लेकिन इस बात का पूरा ध्यान रखें कि इसकी पूरी देखभाल करें. इसे सूखने न दें. वहीं अपनी टेबल के नीचे कभी भी डस्टबिन न रखें. अगर आप इसे हटवा नहीं सकते तो कम से कम दिन में एक बार इसे खाली जरूर करवा लें, ताकि इसमें कचरा न रहे.
ऑफिस में इस दिशा में बैठें
ऑफिस में हमेशा इस बात का ध्यान रखें कि पूर्व या उत्तर की ओर मुंह करके बैठें. पश्चिम दिशा की ओर मुंह करके भी बैठा जा सकता है, लेकिन दक्षिण दिशा की ओर मुंह करके कभी नहीं बैठना चाहिए.
बड़ों के चरण स्पर्श करें
जब भी आप अपने घर से बाहर ऑफिस के लिए निकलें तो जाते समय हमेशा मात पिता के पैर छूना न भूलें. पुराणों के अनुसार माता पिता का आशीर्वाद सबसे अहम माना गया है. इसलिए इसे अपनी आदतों में शामिल कर लें.