Vastu tips: घर के मुख्य दरवाजे पर जरुर बनवाएं खिड़की, अच्छे संकेत देते है खिड़की बने दरवाजे
वास्तु आपके जीवन पर प्रभाव डालता है अगर आपके घर का वास्तु ठीक है तो तो आपको घर में सुख समृद्धि आ सकती है अगर आप अपने घर का वास्तु ठीक करना चाहते है तो जरुर है कि आप अपने घर और मकान में लगे दरवाजे को वास्तु के अनुसार ही बनाए ताकि आपके घर में वास्तु ठीक रहे और वो शुभ संकेत लेकर ही आपके पास आए।
अगर आपके घर के मेन गेट में खिड़की लगी तो उसके बारे में जुड़े वास्तु और शुभ संकेत के बारे में भी अच्छी तरह से जान ले क्योंकि ये आपके जीवन पर प्रभाव डालता है और आपके घर के वास्तु से इसका सीधा नाता होतास है अगर आप अपने घर के मुख्य दरवाजे पर खिड़की बनावाते है तो इसे अच्छा माना जाता है मुख्य दरवाजे पर खिड़की से घर का माहौल अच्छा होता है।
कहा जाता है कि आपको मुख्य द्वार पर खिड़की बनवानी चाहिए घर बनवाते समय आप इस बात का खास ख्याल रख सकते है मेन गेट की दोनों ही ओर आप समान आकार की खिड़की बनवा सकते है मुख्य दरवाजे के दोनों ओर खिड़की बनवाने से एक चुम्बकीय निर्मण होता है और घर में सकारात्मक ऊर्जा आती है वैसे तो आजकल लोगों के घरों मे दरवाज पर खिड़की नहीं नजर आती है लेकिन आप इसके बारें मे सोच सकते है।