इंटरनेट डेस्क. आज के समय में हर व्यक्ति चाहता है कि उसके जीवन में हमेशा सुख शांति बनी रहे इसके लिए वह हमेशा भगवान से यही प्रार्थना करता है लेकिन कई बार अनजाने में व्यक्ति कुछ ऐसी कर देता है जिसके कारण उसे कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ता है कभी-कभी तो इन समस्याओं के कारण हमारा पूरा जीवन उथल-पुथल हो जाता है और हमें समझ नहीं आता कि आखिर यह सब क्यों हो रहा है। और हम दोस्त देने लगते हैं अपनी किस्मत को कि शायद हमारी किस्मत ही ऐसी है। लेकिन यह सब आपके द्वारा की गई गलतियों के कारण उत्पन्न होने वाले वास्तु दोष की वजह से होता है जिसका हमें खुद पता नहीं होता। l आपके द्वारा अनजाने में की गई गलतियों का नकारात्मक फल भुगतना पड़ता है। इन चीजों के लिए वास्तुशास्त्र में कुछ नियम और उपाय बताए गए हैं। आइए इस लेख के माध्यम से जानते हैं उपायों के बारे में -

* यदि किसी व्यक्ति को अपनी आर्थिक तंगी से छुटकारा पाना है तो उसे रविवार के दिन गूलर के पेड़ की पूजा करके धन के स्थान पर रख दे ऐसा करने से आप पर जल्द ही मां लक्ष्मी की कृपा होगी और आपकी आर्थिक समस्याएं दूर होगी।

* अपने जीवन में आने वाली परेशानियों और सुख समृद्धि के लिए नियमित रूप से रुद्राक्ष की माला लेकर सूर्योदय के समय पूर्व की ओर मुंह करके गायत्री मंत्र का जाप करना है इससे आपका भाग्य मजबूत और प्रबल होता है।

* इस बात का खास ध्यान रखें कि पूजा पाठ में उपयोग किए जाने वाले फूल और अन्य सामग्री का इस्तेमाल ना करें। इन फूलों को किसी बहते हुए जल में प्रवाहित कर दे या फिर कोई गड्ढा करके उस गड्ढे में दबा दें क्योंकि लोग उन चीजों को इधर-उधर फेंक देते हैं जिसके कारण उनको कई तरह के दोष का सामना करना पड़ता है।

* जीवन में आने वाली समस्याओं और सुख समृद्धि के लिए व्यक्ति को हमेशा पूर्व दिशा में बैठकर भोजन करना चाहिए।

Related News