वास्‍तुशास्‍त्र में घर के हर कोने और घर गृहस्‍थी से जुड़ी हर वस्‍तु के शुभ और अशुभ प्रभाव के बारे में बताया गया है। घर में दर्पण का बहुत ही खास स्‍थान होता है। दर्पण को हमारे जीवन का आईना माना जाता है और वास्‍तु में इसे सकारात्‍मक ऊर्जा का स्रोत माना जाता है। आज हम आपको इससे जुड़े टिप्‍स के बारे में बताने जा रहे हैं कि घर में किन स्‍थानों पर दर्पण लगाना चाहिए और कहां नहीं।

1. घर के ईशान कोण में दर्पण का लगाना बहुत ही शुभ माना जाता है। ईशान कोण में उत्‍तर या फिर पूर्व की दीवार पर स्थित वॉश बेसिन के ऊपर दर्पण लगाना विशेष फलदायक माना जाता है।

2. किसी भी कमरे में भूलकर भी ऐसे दर्पण नहीं लगाना चाहिए कि वह आमने-सामने हों। ऐसा करने से आपके घर में नकारात्‍मक ऊर्जा का संचार बढ़ता है। ऐसा होने के घर के सदस्‍यों में तनाव होने लगता है और बेचैनी बढ़ जाती है।

3. वास्‍तु में ऐसा माना गया है कि कभी भी अपने मन से किसी भी आकार में यूं ही कटवाकर दर्पण नहीं लगवा लेना चाहिए। ऐसा करना वास्‍तु में शुभ नहीं माना जाता है।

Related News