Vastu Tips: इस तरह सेंधा नमक दूर कर सकता है हर बीमारी, धन की होगी बारिश
घर में जब कोई सदस्य बीमार पड़ता है तो घर का पूरा माहौल तनावपूर्ण हो जाता है। यदि आपके घर में कोई सदस्य बीमार है तो इसके लिए आपको कुछ वास्तु टिप्स आजमाने चाहिए। इन वास्तु टिप्स को आजमाने से रोग जल्दी ही खत्म हो जाएगा।
अगर कोई बीमार है तो आपको रोगी के शयन कक्ष के पास एक कटोरी में सेंधा नमक के कुछ टुकड़े रख देने चाहिए। लेकिन ध्यान रहे कि रोगी का सिर पूर्व की ओर हो।
रोगी के आहार में सेंधा नमक या काला नमक का ही प्रयोग करना चाहिए, जबकि साधारण नमक का प्रयोग कम से कम करना चाहिए। ऐसा करने से रोगी के स्वास्थ्य में शीघ्र ही सुधार होने लगता है। इस तरह घर का तनावपूर्ण माहौल भी शांत होने लगेगा।
सप्ताह में एक बार { गुरुवार को छोड़कर} पोंछा लगाते समय पानी में थोड़ा सेंधा नमक मिला लें। उसके बाद पोंछा लगाएं। इस टिप्स को करने से घर की दरिद्रता दूर हो जाती है तथा नकारात्मक ऊर्जा नष्ट हो जाती है।
नमक को कांच के बर्तन में रखें और उसमें चार-पांच लोंग डाल दें. इस नमक के टोटके को करने से घर में धन की आवक शुरू हो जायेगी।