Vastu Tips: तिजोरी में रखेंगे ये चीजें तो कभी नहीं होगी खाली, हमेशा रहेगी बरकत
हम सभी चाहते हैं कि हमारे पास कभी पैसे की कमी ना हो और आर्थिक रूप से बुरा समय नहीं देखना पड़े। लेकिन कई बार मेहनत करने और कमाने के बाद भी घर की तिजोरी हमेशा खाली ही रहती है। ऐसे में हम आपके लिए वास्तु टिप्स लेकर आए हैं जिस से आपकी तिजोरी हमेशा भरी रहेगी। वास्तु के अनुसार कुछ चीजों को घर की तिजोरी में रखना बेहद शुभ होता है। हम आपको बताने जा रहे हैं कि किन चीजों को आपको घर की तिजोरी में रखना चाहिए।
शुक्रवार को पीले कपड़े में 5 कौड़ी और थोड़ी-सी केसर, चांदी के सिक्के के साथ बांधकर तिजोरी या धन रखने के स्थान पर रख दें। इसके साथ थोड़ी हल्दी भी रख दें। इसका असर आपको कुछ ही दिनों में देखने को मिल जाएगा।
पीपल का पत्ता लें और उस पर देशी घी में मिश्रित लाल सिंदूर से उसे पर ॐ लिख कर इसे तिजोरी या धन रखने वाले स्थान पर रख दें। ऐसा आपको कम से कम 5 शनिवार करना है। आर्थिक रूप से सभी समस्याएं दूर होगी।
तिजोरी में 10-10 के नोट की एक गड्डी रखें और कुछ पीतल और तांबें के सिक्के भी रखे। पीले सिक्के होंगे तो वह भी चल जाएंगे। कुछ सिक्के आपकी जेब में भी रखें।