Vastu Tips: रोटी बनाने से जुड़ी इन बातों का रखें ध्यान वरना उठाने पड़ सकते हैं कई नुकसान !
इंटरनेट डेस्क. भारतीय लोगों में वास्तु शास्त्र का अपना अलग ही महत्व होता है वास्तु शास्त्र में इंसान के जीवन से जुड़ी हर छोटी से छोटी समस्या के समाधान के लिए कई तरह के नियम और उपाय बताए गए हैं। वास्तु शास्त्र में हर काम को करने के लिए कुछ नियम और कायदे बताए गए हैं। वास्तु शास्त्रों में रसोई और रोटी बनाने से जुड़ी कई बातों के बारे में बताया गया है। वास्तु शास्त्र में बताया गया है कि रसोई वह जगह होती है जहां पर परिवार के सभी सदस्यों की सेहत का ध्यान रखते हुए खाना तैयार किया जाता है और यदि ऐसे में इस जगह पर ही दोष लगा हुआ हो तो उस परिवार की सदस्य कैसे सुखी रह सकते हैं। वास्तु शास्त्र में रसोई और खाना बनाने से जुड़ी कई बातों के बारे में उल्लेख किया गया है। आइए इस लेख के माध्यम से आपको बताते हैं आटा गूंथने से लेकर रोटी बनाने तक के कई वास्तु उपाय के बारे में जिनका पालन आपको जरूर करना चाहिए क्योंकि आपके द्वारा की गई गलतियां आपके घर की स्थिति पर बुरा प्रभाव डालती है आपके घर की सुख शांति पर विपरीत प्रभाव पड़ता है। आइए इस लेख के माध्यम से जानते हैं इन वास्तु नियमों के बारे में विस्तार से -
* एक्टर रोटियां बना कर रखे हमेशा :
वास्तु शास्त्र के अनुसार खाना बनाने को लेकर बताया गया है कि खाना बनाते समय हमेशा थोड़ा एक्स्ट्रा खाना बनाना चाहिए। दिनकर खाना बनाना खाने की बर्बादी ना हो इसलिए आज से अच्छी बात है लेकिन खाना कम भी नहीं पढ़ना चाहिए। वास्तु शास्त्र में बताया गया है कि घर के सभी सदस्यों के लिए खाना तैयार होने के बाद तीन या चार रोटी एक्स्ट्रा बनानी चाहिए जिनमें से पहली रोटी गाय को देनी चाहिए तथा आखिरी रोटी कुत्ते को खिलानी चाहिए।
* गूथे हुए आटे को फ्रिज में रखने की आदत को छोड़ दें :
आपने देखा होगा कि कई महिलाओं की आदत होती है कि वह हुआ जो आटा बच जाता है उसे फ्रिज में रख देती है। इस बासे आटे से बनी रोटी आपके घर में होने वाले ग्रह कलश का कारण बनती है इसी के साथ इस आटे में कई तरह के हानिकारक बैक्टीरिया भी पैदा हो जाते हैं। बांसी आटे की रोटियों का संबंध वास्तु शास्त्र के अनुसार राहुल से बताया गया है इसलिए बासी आटे की रोटियां हमेशा कुत्तों को ही लानी चाहिए।
* रोटी बनाते समय मेहमानों का रखें खास ध्यान :
वास्तु शास्त्र के अनुसार रोटी बनाने को लेकर बताया गया है कि रोटी बनाते समय कम से कम दो रोटी मेहमान के लिए एक्स्ट्रा जरूर बनानी चाहिए। वास्तु शास्त्र के अनुसार घर में आया हुआ मेहमान भगवान के समान होता है इसलिए घर में आने वाले मेहमान को कभी भी भूखा नहीं भेजना चाहिए। आपकी इस आदत से मां अन्नपूर्णा की कृपा आप पर हमेशा बनी रहती हैं और आपके घर में हमेशा बरकत रहती है। और यदि आपके घर में कोई मेहमान नही आता है तो आप इन रोटियों को अपने घर के जानवरों जैसे कुत्ते बिल्ली पक्षियों को खिला सकते हैं।