वास्तु शास्त्र मेंघर की परेशानियों से बचने के उपायों के बारे में बताया गया है जिन्हे अपनाने से आपके घर में हमेशा सुख शांति रहेगी। वास्तु शास्त्र के अनुसार घर में छोटे-मोटे झगड़ों से बचने, पति-पत्नी के बीच अनबन को दूर करने के लिए नमक काफी कारगर साबित हो सकता है।


अगर पति पत्नी के बीच या घर के सदस्यों के बीच अनबन होती है तो शयन कक्ष के एक कोने में सेंधा नमक या खड़ा नमक का एक टुकड़ा रखें और इस टुकड़े को उस कोने में पूरे एक महीने तक रखें।

एक महीने बाद पुराने नमक के टुकड़े को हटाकर नया टुकड़ा रख दें। ऐसा करने से घर में शांति बनी रहेगी और छोटे-मोटे विवाद कम होंगे, वहीं दूसरी ओर मानसिक अशांति खत्म होगी। साथ ही नकारात्मकता भी दूर होगी।

इसके अलावा अगर घर में कोई बीमार है तो आपको रोगी के शयन कक्ष के पास एक कटोरी में सेंधा नमक के कुछ टुकड़े रख देने चाहिए। लेकिन ध्यान रहे कि रोगी का सिर पूर्व की ओर हो।

Related News