Vastu tips : बस एक चुटकी नमक बदल सकती है आपकी किस्मत जानिए कैसे
हम सभी अपने घर में नमक का इस्तेमाल तो करते ही हैं, लेकिन क्या आप जनते है एक चुटकी नमक कैसे आपकी किस्मत बदलती है, आपको बता पॉजिटिव एनर्जी के लिए भी काफी अहम होता है। कई चीजें घर में ऐसी होती हैं जो घर में पॉजिटिव एनर्जी का संचार करती हैं।
1. समुद्री नमक को कांच के बाउल में कुछ मात्र में लें। इसमें इसमें 4-5 लौंग डालें। फिर इस बाउल को किसी कोने में रख दें। ऐसा करने से घर में पैसों की परेशानी खत्म होगी। साथ ही पॉजिटिव एनर्जी का संचार भी बढ़ेगा।
2. कांच के एक बाउल में नमक डालकर बाथरूम के कोने में रख दें। इससे बाथरूम में कोई वास्तुदोष हो तो वो खत्म हो जाता है। कुछ कुछ समय बाद आपको नमक को बदलते रहना होगा।
3. नमक को थोड़े से पानी के साथ मिलाकर उसे घर में अलग-अलग जगह रख दें। इस पानी को बदलते समय यह पानी घर में कहीं भी गिरना नहीं चाहिए। जो पानी बदला गया हो उसे किचन के सिंक में या फिर टॉयलेट में ही फ्लश करें।