वास्तु शास्त्र में आज इंदु प्रकाश से जानिए रसोईघर यानी किचन में तस्वीर लगाने के बारे में। हमारे घर में हर जगह अपना महत्वपूर्ण स्थान लिए होती है चाहे वह कमरा हो या फिर और जगह। हमारे पूरे घर में सबसे महत्वपूर्ण जगह किचन होती है क्योंकि उसी किचन से है सभी लोगों के लिए खाना बन कर आता है। घर में किचन को महत्वपूर्ण इसलिए भी माना जाता है क्योंकि यह हमारी अन्नपूर्णा है। इसलिए इसकी खूबसूरती और सौभाग्य का ध्यान रखना बेहद जरूरी है। आज इस लेख के माध्यम से आपको बताएंगे की यदि आप किचन में कोई तस्वीर लगाना चाहते हो तो माता अन्नपूर्णा का एक चित्र जरूर होना चाहिए ।

* रसोईघर से जुड़ी कुछ खास बातें :

1. अगर आपकी रसोई वास्तु के अनुसार दक्षिण-पूर्व या दक्षिण दिशा में नहीं बनी है या उसमें वास्तु से जुड़ी कोई अन्य परेशानी है तो रसोई के उत्तर-पूर्व, यानी ईशान कोण में सिंदूरी रंग के गणेश जी, यानी कि हेरम्ब गणेश जी की तस्वीर लगानी चाहिए।

2. साथ ही फलों व सब्जियों से भरा एक सुंदर सा चित्र अपनी रसोई में लगाएं। रसोई में इन चित्रों को लगाने से घर में धन-धान्य की कभी कमी नहीं रहती। हमेशा अनाज के भंडार भरे रहते हैं और घर में सुख-समृद्धि बनी रहती है।

3. रसोई घर में माता अन्नपूर्णा की तस्वीर जरूर लगानी चाहिए जिससे हमारे रसोई घर में अनाज भंडार मैं कोई कमी ना हो।

Related News