जब भी हम सब घर से बाहर किसी काम के लिए निकलते हैं तो यहीं सोचते हैं कि हम जिस काम के लिए भी जा रहे हैं वो काम हमारा बन जाए। लेकिन कई बार घर से बाहर निकलते ही कुछ ऐसे संकेत दिख जाते हैं जिसके बाद मन में शंका होने लगती है और हमारा काम भी बनते-बनते बिगड़ जाता है। वास्तु के अनुसार, अगर आप ऐसे संकेतों को नजरअंदाज करते हैं तो यह आप पर ही भारी पड़ सकता है। हमारे जीवन में ऐसे शुभ-अशुभ संकेतों का चलन काफी सदियों से चलते आ रहा है। वहीं घर के बड़े-बुजुर्ग भी हमे घर से बाहर जाते वक्त कुछ शुभ चीजें करने और अशुभ चीजों से बचने की सलाह देते हैं। ऐसे में आइए इस लेख के माध्यम से आपको बताएंगे उने संकेतो के बारे में जो यात्रा करने के लिए निकलते है दिखाई दे तो उन्हे गलती से भी नजरअंदाज ना करें। आइए जानते है इन संकेतों के बारे में -

* अगर घर से निकलते समय दूध, खाली बर्तन या कूड़ा दिखाई तो यह अशुभ माना जाता है। वहीं यदि पान का पत्ता, मछली, हाथी या कोई अर्थी दिखे तो यह शुभ संकेत है। इसके अलावा घर से निकलते समय आपको फूल या फूल माला दिखाई दें इसका मतलब आपके साथ कोई मांगलिक कार्य होने वाला है।

* घर से निकलते ही कोई भिखारी सामने आ जाए तो उसे भिक्षा जरूर दें और समझें कि आपका कर्ज समाप्त होने वाला है।

* अगर घर से निकलने के बाद आपको याद आए कि आप कलम या रुमाल भूल गए हैं तो इसका मतलब है कि ऑफिस में वाद विवाद हो सकती है।

* यदि घर से निकलते वक्त कोई छींक दें या आपको छींक आ जाए तो इसे अशुभ माना जाता है। लेकिन यह हमेशा अशुभ हो ये कोई जरूरी नहीं है। हालांकि दो या दो से अधिक छींक आए तो इसका मतलब है कि कुछ शुभ होने वाला है साथ ही आपका काम बनने वाला है। लेकिन एक छींक शुभ नहीं मानी जाती है। ऐसे में घर से निकलते वक्त छीक आ जाए तो वापस जाकर दो मिनट बाद ही घर से निकलें।

* यदि आपको रास्ते में सिक्का गिरा हुआ मिले तो इसका मतलब आपका काम होने में समय लग सकता है। अगर आपको रास्ते में नोट दिखाई दें तो इसका मतलब आपका रुका हुआ काम होने वाला है। यदि आपको सिक्का और नोट दोनों मिले तो इसका मतलब है कि आपका काम किसी के मदद से हो जाएगा।

* अगर घर से निकलते ही आपका पैर कीचड या गोबर में पड़ जाए तो इसका मतलब है कि आप किसी समस्या में पड़ने वाले हैं।

Related News