Vastu Tips: बार - बार बिगड़े काम और असफलता को लेकर आप भी है परेशान तो वास्तु के अनुसार ले ये लाफिंग बुद्धा !
आपने अक्सर लोगों के घरों में लाफिंग बुद्धा रखे देखें होंगे। आपने बाज़ारों में भी तरह-तरह की आकृति वाले लाफिंग बुद्धा देखें होंगे। लेकिन कौन सी आकृति वाला लाफिंग बुद्धा कहां और क्यों रखना चाहिए। इस लेख के माध्यम से आपको बताएंगे लाफिंग बुद्धा के बारे में। जानिए किस आकृति का लाफिंग बुद्धा घर या ऑफिस में रखने से आपकसारे बिगड़े हुए काम बन सकते हैं। आइए जानते है विस्तार से जेड
* घर से पैसों की तंगी दूर करने के लिए कंधे पर पैसों की पोटली टांगे हुए लाफिंग बुद्धा की मूर्ति रखें। ऐसा करने से आपको कभी भी पैसों की कमी महसूस नहीं होगी।
* यदि आप किसी भी काम में बार-बार असफलता प्राप्त कर रहे हैं। तो अपने घर या दुकान में लेटे हुए, यानी आराम करते हुए लाफिंग बुद्धा की मूर्ति रखें। इससे काफी हद तक आपकी परेशानी हल हो जाएगी।