इंटरनेट डेस्क. भारतीय लोगों में वास्तु शास्त्र का बहुत महत्व है वास्तु शास्त्र में इंसान के जीवन से जुड़ी हर चीज को लेकर कई तरह के वास्तु नियम बताए गए हैं। वास्तु शास्त्र में कौन सी जगह दिखाई देने पर भी कई तरह के शुभ संकेत मिलने के नियम बताए गए हैं। आपने भी देखा होगा कि बरसात के मौसम में कीड़े मकोड़े ज्यादा नजर आने लगते हैं इस मौसम में कीड़े मकोड़े की पैदावार ज्यादा होने लगती है एक कीड़ा कनखजूरा भी है जिसको लेकर वास्तु शास्त्र में कई बातें बताई गई है। जिस जगह घर में सीलन होती है वहां पर यह कीड़ा दिखाई देता है अक्सर लोग इस वीडियो को देख कर डर जाते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं घर में कनखजूरा दिखाई देने के शुभ और अशुभ संकेतों के बारे में। वास्तु शास्त्र के अनुसार कनखजूरा राहुल का प्रतीक माना जाता है आईएएस सिलेक्शन माध्यम से आपको बताते हैं इसके दिखाई देने पर शुभ और अशुभ संकेतों के बारे में -

* कनखजूरा यदि पूजा घर में दिखाई दे तो :

यदि आपके घर में मौजूद पूजा घर में आपको कनखजूरा लंका हुआ नजर आए तो यह आपके लिए एक अच्छा संकेत है वास्तव शास्त्रों में इसका अर्थ होता है कि जल्द ही आपको कोई अच्छी खबर या शुभ समाचार मिलने वाले हैं और यदि कनखजूरा आपको बाथरूम और सीढ़ियों में रहता हुआ दिखाई दे तो यह वास्तु शास्त्र के अनुसार कमजोर राहु की पहचान होती है।

* दिखाई दे मरा हुआ कनखजूरा तो :

यदि आपको अपने घर में फर्श पर मरा हुआ कनखजूरा दिखाई दे तो वास्तु शास्त्र के अनुसार यह आपके लिए एक शुभ संकेत है जिसका अर्थ होता है कि घर पर आने वाली कोई बड़ी विपदा टल गई है।

* आपके सिर पर चढ़ जाए कनखजूरा तो :

वास्तु शास्त्र के अनुसार यदि कनखजूरा आपके सिर पर चढ़ जाए तो वास्तु शास्त्र के अनुसार इसका संकेत खराब माना जाता है ऐसा होने पर वास्तु शास्त्र के अनुसार आपका राहु खराब चल रहा होता है इस स्थिति में किसी अच्छे पंडित से पूछ कर कोई अच्छे उपाय करें।

* कनखजूरा का आपके हाथ और पैर पर चढ़ने का होता है यह संकेत :

वास्तु शास्त्र के अनुसार यदि कनखजूरा आपको आपके हाथ और पैर पर चढ़ जाता है तो यह एक अशुभ संकेत होता है वास्तु शास्त्र के अनुसार इसका मतलब बताया गया है कि आपका कोई काम बिगड़ने वाला है।

Related News