वास्तु का संबंध आपकी घर की हर चीज से सीधे जुड़ा होता है फिर चाहे आपके घर का सामान हो या फिर फिर आपके घर में दरवाजे खिड़की क्योंकि अगर उनका भी वास्तु खराब है तो ये आपके घर में आर्थिक संकट का कारण बन सकता है ऐसे में अगर आपको इस बात का खास ख्याल रखना चाहिए की आपके घर में लगे खिड़की दरवाजे आवाज ना करते है नहीं तो ये आपको वास्तु दोष का कारण बन सकते है।

खिड़की दरवाजे का वास्तु

ये जरुरी है कि आपके घर के खिड़की दरवाजे हमेशा अदंर की ओर ही खुलने चाहिए इसे बाहर की तरफ नहीं होना चाहिए आपको इस बात का भी ध्यान रखना चाहिए खिड़की खोलत और बंद करते वक्त अगर आवाज आती है तो ये अच्छा नहीं माना जाता है ये आपके घऱ की शांति को भंग कर सकता है अगर आपके खिड़की में ऐसी आवाज की समस्या है तो आप इसे तुरंत ठीक करवा ले हम आपको घर में लगी खिड़की से जुड़े कुछ वास्तु बता देते है।

घर में अगर खिड़की है तो आप घर की पूर्व पश्चिम और उत्तर दिशा में होना शुभ होता है इस दिशा में खिड़की होने से घर में सुख सृमद्धि आती है। पूर्व दिशा भगवान सूर्य की मानी जाती है इस दिशा में खिड़की होना बेहद शुभ होता है परिवार के सदस्यों को यश और तरक्की मिलती है।

Related News