मां लक्ष्मी भगवान विष्णु की पत्नी हैं और अगर लक्ष्मी-विष्णु प्रसन्न रहें तो हमारा घर सुख-समृद्धि से भरा रहता है। हम सब दिन रात मेहनत करते हैं जिससे पैसे कमा सके, और हमारा घर धन-धान्य से भरा रहे। इसलिए ऐसी गलतियां न करें जिससे पैसा आने के बाद भी घर में टिके नहीं। जहां मां लक्ष्मी की कृपा रहती है उस घर से दरिद्रता दूर रहती है और मां लक्ष्मी अगर रूठ जाएं तो घर में कंगाली की स्थिति आ सकती है। आज इस लेख के माध्यम से आपको बताएंगे ऐसे टिप्स के बारे में जिसकी मदद से आप अपने घर के धन में बढ़ोत्तरी कर सकते हैं। आइए जानते है विस्तार से जेड

1. पैसे या पैसों से भरा पर्स कभी भी सिरहाने या बेड के नीचे रखकर न सोएं, ये भी मां लक्ष्मी का अपमान होता है। पैसों को हमेशा साफ-सुथरी जगहों पर रखें। पैसों को आलमारी और तिजोरी में रखना शुभ होता है।

2. नोट या पैसों को किसी खाने-पीने की चीजों के साथ न रखें, इससे धन का अपमान होता है और मां लक्ष्मी रूठ जाती हैं।

3. धन में मां लक्ष्मी जी का वास होता है, इसलिए अगर पैसा जमीन पर गिर जाए तो हमेशा माथे से लगाकर ही जेब में रखें।

4. अगर आप किसी गरीब को पैसा दे रहे हैं जो कि बहुत अच्छी बात है तो वो पैसा कभी भी फेंककर न दें, ऐसा करने से मां लक्ष्मी का अनादर होता है।

5. पैसों के साथ गोमती चक्र रखें तो तिजोरी कभी खाली नहीं होती है।

Related News