वास्‍तुशास्‍त्र के अनुसार दर्पण से एक प्रकार की ऊर्जा बाहर निकलती है। इसलिए कभी भी दर्पण खरीदना हो या फ‍िर घर में लगाना हो तो वास्‍तु के न‍ियमों को कतई अवॉयड न करें। ध्‍यान रखें क‍ि इनका ध्‍यान रखेंगे तो लाभ भी होता है लेक‍िन नजरअंदाज करना आपको भारी भी पड़ सकता है।

वास्‍तु के अनुसार, जब भी दर्पण खरीदें तो ध्‍यान रखें क‍ि उसका फ्रेम चमकता हुआ न हो। साथ ही उसका रंग भी गहरा न हो।

वास्‍तुशास्‍त्र के अनुसार, आप व्हाइट, क्रीम, आसमानी, हल्के नीले, हल्के हरे, ब्राउन आदि रंगों का शीशे के फ्रेम के लिये चुनाव कर सकते हैं। वहीं दपर्ण में यदि क‍िसी तरह का क्रैक हो या कोई दाग हो तो उसे भी कतई न लें।

Related News