Vastu Tips: घर में इन 2 चीजों का शो पीस रखने से धन की होती है प्राप्ति
हर व्यक्ति चाहता है कि उसके पास अपार धन सम्पत्ति हो। घर में खुशहाली का माहौल रहे। क्या आप जानते हैं कि घर को वास्तु शास्त्र के मुताबिक सजाकर आप अपने घर में खुशियों, सफलता, सेहत और शोहरत पा सकते हैं। वास्तु शास्त्र के अनुसार अगर आप घर में तितली- लाफिंग बुद्धा की शो पीस सजाकर रखते है तो आपके घर में खुशहाली का माहौल रहेगा।
1) लाफिंग बुद्धा: घर में खुशहाली लाने के लिए लाफिंग बुद्धा को बहुत शुभ माना जाता है। मान्यता है कि जिस घर में लाफिंग बुद्धा रहते हैं उस परिवार के सदस्य हमेशा खुश रहते हैं। लाफिंग बुद्धा के रहने से घर में धन का वास होता है। माना जाता है कि लाफिंग बुद्धा के हाथ में एक पोटली होती है जो धन से भरी होती है। इससे घर में पैसा आता है।
2) तितली: घर में तितली लगाने से घर में धन आगमन के योग बनते हैं। कहा जाता है कि घर के अंदर की ओर उड़कर आती हुई तितलियां घर में पैसा खींचकर लाती हैं। घर में तितलियों को लगाना धन-धान्य को बढ़ाता है। साथ ही घर में धन आगमन के नए अवसर पैदा करता है।