मानव सभ्‍यता में आदिकाल से आस-पास के माहौल को खुशनुमा बनाने के लिए विभिन्‍न प्रकार की सुगंधों का प्रयोग होता आ रहा है। वास्‍तु विज्ञान में भी इसे विशेष स्‍थान दिया गया है। वास्‍तु विज्ञान में सुंगध के प्रयोग से घर के माहौल को खुशनुमा बनाने के कई तरीके बताए गए हैं। प्राचीन काल में राजा-महाराजाओं के यहां भी विभिन्‍न प्रकार की सुगंधियों का प्रयोग करके महल, वस्‍त्रों, विभिन्‍न कक्षों, दरबार व अन्‍य सभी स्‍थानों को महकाने का कार्य किया जाता था।

यही वजह है कि सुहाग की सेज पर गुलाब सजाया जाता है, क्योकि गुलाब की भीनी-भीनी खुशबू आपके घर को प्‍यार से महका देगी। अमन, शांति व प्रेम का प्रतीक गुलाब अपनी मादक सुगंध से नकारात्मकता को दूर करता है। यह व्यवहार में मिठास घोलता है एवं अपनेपन का अहसास दिलाता है।

एक बात का ध्यान रखें कि गुलाब के फूल आप घर में जहां पर भी लगाएं, लेकिन इन्‍हें समय-समय पर बदलते रहें। इस फूल का संबंध शुक्र ग्रह से माना गया है। शुक्र को वैवाहिक जीवन और सेक्स लाइफ को प्रभावित करने वाला ग्रह कहा गया है। इसलिए सुहाग की सेज को गुलाबों की पंखुड़ियों से सजाया जाता है।

Related News