Photo Credit:India TV Hindi

वास्तु शास्त्र के अनुसार बताया जाता है कि प्राचीन समय से ही नमक को बुरी नजर और आर्थिक तंगी से बचाव के लिए प्रयोग किया जाता आ रहा है। नमक न सिर्फ घर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार करता है बल्कि राहु केतु के बुरे प्रभाव को भी खत्म कर देता है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि नमक से जुड़ी कोई भी क्रिया करने से पहले आपको कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए। नमक ना सिर्फ आपके आस पास मौजूद नेगेटिव एनर्जी को दूर करता है बल्कि अशुभ ग्रहों के प्रभाव को भी कम कर देता है. आइए इस लेख के माध्यम से जानते है नमक और लौंग से जुड़े उपायों के बारे में विस्तार से -


* नमक और लौंग :

Photo Credit:Inkhabar

अगर आपके घर में लगातार कलह की स्थिति बनी रहती है तो आप इसके लिए नमक को कांच की बोतल में भरकर रखें और उसमें 4-5 लौंग डाल दें. ऐसा करने से घर की नकारात्मकता दूर होने लगती है और आपके घर में सुख शांति का वास होने लगता है याद रहे कि नमक को कांच की बोतल में ही रखें स्टील या लोहे को में नहीं।


* नमक और रेड लाइट :

इसके लिए आप कांच के एक गिलास में नमक और पानी को मिलाए। इसके बाद इस ग्लास को नॉर्थ ईस्ट दिशा में रखें इसके बाद यहां पर रेड बल्ब जला दे। पानी के सूखने के बाद इसे दोबारा पानी से भरकर रख दे एक महीने तक नियमित रूप से ऐसा करने से आपको धन लाभ होता है और इसके साथ ही आपका फंसा हुआ धन भी आपको वापस मिल जाता है।

Photo Credit:Holidayrider
* कांच और नमक :

आपको बता दें की कांच को राहु का कारक माना जाता है इसके लिए आप कांच की कटोरी में नमक भर और इसे ईशान कोण में रख दे। ऐसा करने पर सुख समृद्धि घर में बनी रहती है और आपके घर में होने वाले गृह क्लेश को दूर करने के लिए आप घर के पश्चिम दक्षिण दिशा में भी इस कटोरी को रख सकते हैं।


* प्रमोशन के लिए :

वास्तु शास्त्र के अनुसार बताया जाता है कि नौकरी में प्रमोशन पाने के लिए आप नमक से जुड़ा यह उपाय कर सकते हैं। इसके लिए आप नमक को हाथ में लेकर 7 बार सर के ऊपर से घूम और फिर घर के बाहर फेंक दे। ऐसा करने से प्रमोशन के चांस बनने लगते हैं और बिजनेस में भी आपको फायदा मिलने लगता है। बेहतर परिणाम पाने के लिए आप इस उपाय को लगातार 7 दिनों तक जरूर करें।


* धन प्रवाह के लिए :

अगर आपके पास धन आता है लेकिन घर में रुक नहीं रहा है तो आप शनिवार और मंगलवार के दिन अपने घर में नमक के पानी का पूछा जरूर लगाए। लेकिन अगर समस्या ज्यादा है तो रोजाना नमक के पानी का पौधा लगा सकते हैं ऐसा करने से घर में मां लक्ष्मी का प्रवेश होता है और नकारात्मक ऊर्जा का विनाश होता है।

Related News