Vastu Tips: वास्तु शास्त्र के अनुसार तुलसी के पौधे के पास ना रखें यह चीजें, मां लक्ष्मी होती है नाराज !
हमारे हिंदू धर्म में तुलसी के पौधे का विशेष महत्व होता है। तुलसी के पौधे में मां लक्ष्मी का वास माना जाता है अधिकतर रोग तुलसी के पौधे की पूजा भी करते हैं। वास्तु शास्त्र में बताया गया है कि जो लोग तुलसी के पौधे की नियमित रूप से पूजा करके उसमें जल चढ़ाते हैं उन लोगों पर मां लक्ष्मी प्रसन्न होकर अपनी कृपा बरसाती है इसी के साथ वास्तु शास्त्र में बताया गया है कि तुलसी के पौधे के पास कुछ ऐसी चीजें होती है जिन को भूलकर भी नहीं रखना चाहिए वरना मां लक्ष्मी नाराज हो सकती है और आपकी आर्थिक स्थिति खराब हो सकती है आइए इस लेख के माध्यम से आपको बताते हैं कि तुलसी के पौधे के पास है कौन-कौन सी चीजों को भूल कर भी नहीं रखना चाहिए। आइए जानते है विस्तार से -
* तुलसी के पौधे के पास में ना लगाएं कोई भी कांटेदार पौधा :
वास्तु शास्त्र के अनुसार तुलसी के पौधे के पास में कभी भी कांटेदार पौधा नहीं लगाना चाहिए क्योंकि ऐसा करने से आपके घर में नकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है और आपके परिवार में कलह की स्थिति उत्पन्न होने लगती है अगर आप चाहे तो गुलाब का पौधा लगा सकते हैं लेकिन वह भी कुछ निश्चित दूरी पर होना चाहिए एकदम तुलसी के पौधे के पास में नहीं होना चाहिए।
* तुलसी के पौधे के पास में ना रखें झाड़ू :
वास्तु शास्त्र के अनुसार तुलसी के पौधे के पास में झाड़ू को भूलकर भी नहीं रखनी चाहिए इसका कारण यह बताया गया है कि झाड़ू का उपयोग घर की गंदगी को साफ करने के लिए किया जाता है जिसकी वजह से उसे तुलसी के पास कभी भी नहीं रखना चाहिए ऐसा करने से आपके घर में आर्थिक समस्याएं पैदा हो सकती है।
* तुलसी के पौधे के पास ना फैलाएं गंदगी :
वास्तु शास्त्र में तुलसी के पौधे को बहुत ही पवित्र पौधा माना जाता है वास्तु शास्त्र में बताया गया है कि इस पौधे के आसपास हमेशा सफाई का विशेष ध्यान रखना चाहिए उसके पास भूलकर भी गंदगी नहीं करनी चाहिए यदि आप इन बातों का ध्यान रखते हैं और नियमित रूप से तुलसी के पौधे की पूजा करके उसमें जल चढ़ाते हैं ऐसा करने से मां लक्ष्मी कवास आपके घर में बना रहता है और आपको आर्थिक समस्याओं का सामना नहीं करना पड़ता।
* तुलसी के पौधे से जूते चप्पलों को रखे दूर :
वास्तु शास्त्र के अनुसार तुलसी का पौधा बहुत ही पवित्र पौधा होता है इसलिए इसकी पवित्रता का हमेशा ध्यान रखना चाहिए हमें भूल कर भी तुलसी के पौधे के आसपास जूते चप्पल रखने का स्टैंड नहीं बनवाना चाहिए और भूल कर भी इस पौधे के आसपास जूते चप्पल नहीं खोलने चाहिए क्योंकि आपके द्वारा ऐसा करने पर तुलसी के पौधे का अनादर होता है. जिसके नुकसान आपको भुगतने पड़ सकते हैं।