vastu tips : एक चुटकी नमक से दूर होता है घर का क्लेश, सुख, समृद्धि और धन का होगा आगमन
नमक हर रसोई की शान होती है। रसोई पर बनाई गई कोई भी चीज में नमक के बिना अधूरी होती है। लेकिन क्या आपको पता है नमक घर परिवार में सुख समृद्धि और शांति भी लाता है। घर के सभी सदस्य को बीमारियों से दूर रखता है। यह घर में धन के प्रवाह को बनाए रखता है लेकिन यदि हम नमक को घर में बताए गए तरीकों के अनुसार प्रयोग करें तो…
घर में पोछा लगाने के समय पानी में नमक का सबूत टुकड़ा डाल ले इसके बाद पोछा लगाएं। सप्ताह में 1 दिन यानी गुरुवार को छोड़कर ऐसा करने से घर की दरिद्रता दूर हो जाती है तथा नकारात्मक ऊर्जा नष्ट हो जाती है।
यदि परिवार में पति पत्नी के बीच कोई नाराजगी है या किसी प्रकार का मानसिक अशांति है तो सेंधा या खड़े नमक का एक टुकड़ा संकट के एक कोने में रखें। ऐसा करने से घर की नकारात्मक ऊर्जा दूर हो जाएगी।
नमक को कांच के बर्तन में रखें और उसमें चार-पांच लोंग डाल दें इस नमक के टोटके को करने से घर में लक्ष्मी का आना शुरू हो जाएगा। घर में धन की बरकत होगी साथ ही नमक में लॉन्ग की सुगंध भी बनी रहेगी।