खाने में नमक का अहम योगदान होता है। अगर किसी डिश में बाकी मसाले उचित मात्रा में हो लेकिन नमक ना हो तो वो बेस्वाद लगता है। लेकिन आप नहीं जानते होंगे कि वास्तु में भी नमक का अहम योगदान है और ये घर से नकारात्मक ऊर्जा को दूर कर सकता है। इसलिए आज हम आपको ऐसे ही उपायों के बारे में बताने जा रहे हैं।

वास्तु शास्त्र के मुताबिक हम जिस डिब्बे में नमक रखते हैं वह बर्तन स्टील या लोहे का नहीं होना चाहिए। ये किसी धातु का होना चाहिए। कांच के बर्तन में नमक रखने से सुख- शांति बनी रहती है। इस से रुपए पैसे की समस्या से भी छुटकारा मिलता है।

अगर आपके घर में लड़ाई झगड़े और क्लेश का माहौल रहता है तो आपको घर में नमक वाले पानी का पोंछा लगाना चाहिए। इस से आपके घर में सकारात्मक ऊर्जा का वास होगा। इससे आपके घर में प्रेम बढ़ता है।

अगर घर में कोई व्यक्ति बहुत लंबे समय से बीमार है तो उसके बिस्तर के पास कांच की बोतल में नमक भरकर रखें और महीने भर बदलें। इस उपाय को तब तक आपको करना है जब तक वह व्यक्ति ठीक ना हो जाए।

अगर घर में सुख शांति नहीं है और नकारात्मकता है तो इससे छुटाकरा पाने के लिए पहाड़ी नमक को घर के कोने में रख दें। इस उपाय को करने के कुछ दिन बाद आपको असर दिखेगा।

Related News