वास्तु शास्त्र एक अहम ज्ञान है जिसके माध्यम से हम अपने जीवन में सकारात्मकता ला सकते हैं और सभी परेशानियों को दूर कर सकते हैं। अगर कोई व्यक्ति वास्तु शास्त्र का पालन करता है तो कई समस्याओं से बचा रह सकता है। वास्तु शास्त्र में किसी भी भवन या फिर प्लाट आदि से जुड़े कई ऐसे संकेत भी बताए गये हैं, जिनको देखकर आप उससे संबंधित शकुन और अपशकुन पहचान सकते हैं।

1. वास्तु के अनुसार जब किसी जमीन की खुदाई की जाती है और वहां से जीवित सांप निकले तो इसे अपशकुन मानना चाहिए। वास्तु के अनुसार भूमि से जीवित सांप का निकलना भवन निर्माण में दुर्घटना की सूचना देता है। इसलिए इसके बाद सर्पशांति करवा कर ही भवन बनाने का काम आगे बढ़ाना चाहिए।

2. भवन बनाने के लिए जमीन खोदते वक्त अगर हड्डी अथवा राख निकले तो भी वहाँ पर भी शांत पूजन करवाना चाहिए।

3. वास्तु नियमों के अनुसार अधिक पथरीली भूमि पर बने भवन में रहने वाले लोगों को अक्सर किसी न किसी परेशानी का सामना करना पड़ता है।

4. वास्तु के अनुसर जिस घर में यदि लाल चींटिया घूमें तो बड़े नुकसान की संभावना होती है।

5. वास्तु के अनुसार यदि भूखण्ड टेढ़ा-मेढ़ा, त्रिकोणाकार अथवा असामान्यकार हो तो गृह निवासियों को अत्यधिक कष्ट देता है।

6. वास्तु के अनुसार यदि किसी घर में अचानक ही काले चूहों की संख्या बढ़ जाए तो यह किसी विपत्ति के अनायास आने का संकेत होता है।

Related News