Vastu: पति-पत्नी के बीच अचानक बढ़ने लगे दूरी तो चेक करिए घर का ये वास्तु दोष तो नहीं
मानव के दैनिक जीवन में वास्तु और ग्रह-नक्षत्रों का बड़ा योगदान माना गया है। शादी से पहले लड़के-लड़की की कुंडली मिलाई जाती है और गणना की गुण देखे जाते हैं। कहते हैं जिनके गुण कुंडली से ज्यादा मिलते हैं उनमें आपस में बेहतर समझदारी बनती है। पर कई बार सबकुछ ठीक चलते हुए भी अचानक बहुत कुछ गड़बड़ होने लगता है।
वास्तु शास्त्र के मुताबिक यदि आपके मुख्य द्वार के सामने हैंडपंप है, कोई कांटेदार वृक्ष है या मंदिर की छाया पड़ती है तो आप मुख्य द्वार का स्थान तुरंत बदल दें।
घर में शांति-सुख के लिए हर रोज सुबह-शाम दीपक जलाएं। यदि किसी घर में पति–पत्नी में किसी भी बात पर विवाद चल रहा है तो इसमें गणेश उपासना करनी चाहिए। लड्डू का भोग लगाकर प्रतिदिन गणेश जी और शक्ति की उपासना कर प्रसाद ग्रहण करें।
गृह कलह से छुटकारा पाने के लिए रात को सोते समय पूर्व की और सिर करके सोए। ऐसा करने से घर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है और वातावरण में तनाव भी कम हो जाता है।