इंटरनेट डेस्क। देश में बहुत से लोग ट्रेन में सफर करना पसंद करते हैं। यात्रियों को रात में सफर के दौरान कई प्रकार की परेशानियों का सामना करना पड़ जाता है। इसी को देखते हुए अब रेलवे बोर्ड की तरफ से रात में सफर करने के नियमों में बदलाव किया है।

आपको इस नियम की जानकारी होनी बहुत ही जरूरी है। जानकारी के अभाव में आपको जुर्माने का भी सामना करना पड़ सकता है। रेलवे के नए नियम के मुताबिक, रात में यात्रा करने के दौरान कोई भी यात्री मोबाइल पर तेज आवाज में बात नहीं कर सकेगा। इस दौरान वह तेज आवाज में गाने सुनने पर भी रोक होगी।

इस सबंध में यात्रियों की तरफ से शिकायत मिलने पर व्यक्ति पर कार्रवाई की जाएगी। इस संंबंध में ट्रेन स्टाफ की पूरी जिम्मेदारी होगी। रेलवे बोर्ड की ओर से इस संबंध में जोन के महाप्रबंधकों को आदेश कर दिया गया है।

Related News