Utility News: आईसीआईसीआई बैंक में है आपके भी पैसे जमा तो मिलने जा रहा है ये फायदा
इंटरनेट डेस्क। आपका खाता भी अगर आईसीआईसीआई बैंक में है और उसमें आपने फिक्स डिपोजिट पर पैसा जमा करा रखा है तो यह खबर आपके लिए काम की हो सकती है। जी हां बैंक ने फिक्स डिपोजिट पर ब्यज दरों में बढ़ोतरी कर दी हैं। ऐसे में आपकों तो फायदा होना तय है और आपका पैसा भी बढ़ना तय है।
रिजर्व बैंक की ओर से रेपो रेट में बढ़ोतरी के बाद आईसीआईसीआई बैंक ने ही नहीं लगभग सभी बैंकों ने अपनी ब्याज दरों में बढ़ोतरी की है। ऐसे में आपका भी बैंक में अगर दो करोड़ से ज्यादा और पांच करोड़ से कम पैसा फिक्स डिपोजिट में लगा है तो फिर आपकों पैसा तो बढ़कर मिलेगा ही साथ ही फायदा भी होगा।
जानकारी के अनुसार 2 करोड़ रुपये से ज्यादा लेकिन 5 करोड़ रुपये से कम की एफडी पर ही ब्याज दरों में बदलाव किया है। आईसीआईसीआई बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट पर इसकी जानकारी दी गई है।