Utility News: HDFC ने फिक्स डिपॉजिट पर बढ़ाई ब्याज दरें, आपकों भी मिल सकता है फायदा
इंटरनेट डेस्क। भारत के बड़े बैंकों में शामिल एचडीएफसी बैंक ने अपने फिक्स डिपॉजिट की ब्याज दरों में बदलाव किया है। ऐसे में आपका भी खाता अगर एचडीएफसी बैंक में है और आपने भी यहां फिक्स डिपाजिट में पैसा लगा रखा है तो आपके बल्ले बल्ले होने वाली है। जी हां अब आपकों आपकी फिक्स डिपॉजिट पर ब्याज बढ़कर मिलने वाला है।
जानकारी के अनुसार बैंक ने महज 15 महीने से 18 महीने के फिकस डिपॉजिट पर 7.3 प्रतिशत की दर से ब्याज देना शुरू किया है। इसके बाद में बैंक हजारों लाखों ग्राहकों को इसका फायदा मिलने वाला है।
जानकारी के अनुसार एचडीएफसी निजी क्षेत्र का प्रमुख ऋणदाता बैंक है। बैंक ने 2 करोड़ से 5 करोड़ तक की सावधि जमा पर ही ब्याज दरों को संशोधित किया है। जानकारों की माने तो बैंक की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार, नई दरें 18 नवंबर लागू हो चुकी है।