इंटरनेट डेस्क। अगर आपको बैंक से संबंधित कोई जरूरी काम है तो आज या कल जरूर ही निपटा लें। 19 नवंबर को बैंकिंग सेवा प्रभावित रहेगी। इसी दिन एटीएम सेवा भी बाधित रहने वाली है। इसका कारण बैंक कर्मचारियों की हड़ताल है।

खबरों के अनुसार, ऑल इंडिया बैंक एम्पलॉय एसोसिएशन की ओर से 19 नवंबर को हड़ताल का आह्वान किया गया है।

अगर कर्मचारी इस दिन हड़ताल पर जाते हैं बैंक शाखाओं और दफ्तरों का कामकाज प्रभावित हो सकता है। हर माह के दूसरे चौथे शनिवार को बैंक का अवकाश रहता है।

हालांकि 19 नवंबर, 2022 शनिवार ही पड़ रहा है, लेकिन ये माह का तीसरा शनिवार होगा। इस कारण इस दिन बैंकों का अवकाश नहीं रहेगा। इसी कारण आज ही आपको बैंक से जुड़े अपने काम निपटा लेने चाहिए।

Related News