टूथपेस्ट का इस्तेमाल हम अपने दांतों को साफ़ करने के लिए करते हैं लेकिन टूथपेस्ट दांत चमकाने के अलावा कई और चीजों को भी चमका कर बिलकुल पहले जैसा नया कर सकता हैं।

1. हमारे कपड़ों में कभी-कभी ऐसे दाग लग जाते हैं जो बहुत जिद्दी होते हैं. कई बार धोने पर भी नहीं जाते. उनसे निपटे के लिए आप दाग लगी जगह पर टूथपेस्ट लगा कर धो लीजिये “दाग गायब”

2. आपने अपने स्टडी टेबल या घर के कई और फर्नीचर पर ग्लास या कप से बनी वाटर रिंग देखी ही होगी, जो आसानी से साफ़ नहीं होती. अब टूथपेस्ट का इस्तेमाल कर आप इसे आसानी से मिटा सकते हैं.

3. हम सब के हाथ से अपना मोबाइल फ़ोन कभी न कभी तो गिरा ही होगा, पर समस्या फ़ोन गिरना नहीं उसके बाद उसमे पड़े स्क्रेच की होती हैं. अब उस स्क्रेच पर टूथपेस्ट लगाइए और उसे पहले जैसा कर लीजिये.

4. हम सब को स्वादिष्ट और मसालेदार खाना पसंद हैं, लेकिन उसे खाने के बाद हमारे हाथों से उन मसालों की महक नहीं जाती हैं. अगर आप के पास सेनेटाईज़र नहीं हैं तो टूथपेस्ट हाथ में लेकर मल लीजिये और हाथ धो लीजिये. हाथों से महक चली जाएँगी.

Related News