पान के पत्ते आपको देंगे कमाल का निखार, दूसरी समस्याओं से भी दिलाएंगे छुटकारा, क्लिक कर जानें
बड़े होटल में खाने के बाद पान खाना नहीं भूलते. कुछ लोग तो पान के इतने बड़े दीवाने होते हैं कि वो कार से भी पान खाने निकल जाते हैं. पान की बहुत सी वैरायटी भी मिलने लगी है। पान की आइसक्रीम खाने से न सिर्फ बड़े बल्कि बच्चे भी खुश हो जाते हैं. इसी पान की इतनी दीवानगी देखने के बाद ही हमने सोचा कि अब आपको इसके कुछ और गुण बता दिए जाए. आज हम आपको पान के ऐसे ही गुणों के बारे में बताने जा रहे हैं जिनके बारे में आपको जानकर हैरानी होगी।
- अगर नेचुरल ब्यूटी चाहते हैं टी पान के पांच पत्ते लें, उन्हें अच्छी तरह से साफ कर और पीसकर एक टीस्पून शहद मिला लें. अब इस पेस्ट को चेहरे पर लगाकर 15 मिनट के लिए छोड़ दें. सूखने पर गुनगुने पानी से धो लें. सप्ताह में 2 दिन ऐसा लगातार 1 महीने तक करें और रिजल्ट देखें.
- पान के कुछ पत्तों को लगभग एक लीटर पानी में उबालें. गुनगुना होने पर उन्हें पानी में मसलकर उससे चेहरा धोएं. ऐसा सप्ताह में ज्यादा से ज्यादा दो बार करें, चेहरे पर चमक आ जाती है लेकिन इससे ज्यादा बार करने से ड्रायनेस भी आ सकती है.
- जिन लोगों के शरीर से बहुत दुर्गन्ध आती है, उनके लिए भी पान का पत्ता बहुत ही फायदेमंद होता है.बस, नहाने से 20 मिनट पहले पानी में पान का पत्ता डाल दें. नहाते समय उसे मसल लें. दिनभर ताज़गी महसूस होगी. ऐसा नियमित रूप से करने पर शरीर की दुर्गन्ध दूर हो जाती है.
- पान के पत्ते को पीसकर चेहरे पर लगाने से आपको खुजली आदि से राहत मिलेगी. जिन लोगों के चेहरे पर कील-मुहांसे न इकलते हैं, उन्हें पान का यूज़ ज़रूर करना चाहिए. उन लोगों के लिए पान का पत्ता बहुत ही उपयोगी सिद्ध होगा.
- अगर आप अचानक से जल गई हैं. कड़ाही आदि से जलने पर पान का पत्ता बहुत ही फायदेमंद होता है. मामूली जल जाने पर भी पान के पत्ते लगाए जा सकते हैं. पाने के पत्तों को अच्छे से धोएं और उन्हें मसलकर एक चम्मच ऑर्गेनिक शहद मिला लें. अब इस पेस्ट को जली हुई जगह पर लगाएं. ये जलन से तो राहत देता ही है, साथ ही घाव भी जल्दी भरता है. ये जली हुई जगह को ठंडा करता है और आपको राहत पहुंचता है.