अपने चेहरे की सुंदरता बनाये के लिए यूज करें नैचरल होममेड टोनर
हम अपने स्किन टोन को बेहतर रखने के लिए कई तरह के उपाय करते है। जिससे कि चेहरे की खूबसूरती बढ़े और चेहरा पहले से भी ज़्यादा आकर्षक लगे। लेकिन रोजमर्रा की भाग - दौड़ में चेहरे को रोज़ साफ नहीं करने के कारन चहरे पर मिट्टी - धूल जम जाती है। जिसे हटाने के लिए और अपने मेकअप को साफ करने के लिए हम कई तरह के टोनर का इस्तेमाल है। लेकिन बाजार से मिलने वाले केमिकल युक्त टोनर त्वचा को नुकसान पहुंचता है। इसलिए होममेड टोनर का इस्तेमाल करना अच्छा होता है। इससे आपके चेहरे को कोई नुकसान नहीं होता , आज हम आपको इन्हीं होममेड टोनर की जानकारी दे रहें है। जिन्हें आप घर में बना कर अपनी त्वचा को हेल्थी और ग्लोइंग बना सकते है।
गुलाब जल और सिरका - अगर आप अपनी स्किन को ग्लोइंग और क्लीन बनाना चाहते है तो इसके लिए आप 2 चम्मच गुलाब जल के साथ 4 चम्मच सिरका मिलाकर कॉटन से अपनी त्वचा को अच्छी तरह साफ करें। यह चेहरे को साफ करने के साथ ही चहरे के बंद पोर्स को भी खोलता है।
तुलसी की पत्तियां - कई बार हमारे चेहरे पर दाग - धब्बे और मुंहासे के निशान रह जाते है। इन्हें सही करने के लिए आप तुलसी की पत्तियों से बना टोनर बना सकती है। इसके लिए तुलसी की पत्तियों को 5 मिनट पानी में उबाल कर ठंडा होने के लिए रख दें। इसके बाद थोड़ा नॉर्मल होने पर कॉटन से चेहरे को साफ करें। ये आपके चहरे के पुराने दाग - धब्बे और मुंहासे के निशान को दूर कर देगा।
दही के साथ ओटमील - अगर आपकी ऑयली त्वचा है तो आप दही और ओटमील का टोनर का इस्तेमाल आपके लिए अच्छा रहेगा। इसके लिए 1 चम्मच नींबू का रस, 4 चम्मच दही और 2 चम्मच ओटमील को ब्लैंड करके, इसे 10 मिनट चेहरे पर लगाकर पानी से साफ कर लें। ये आपके चहरे को ऑयल फ्री करेगा।