पुराने छाते को फेंकने की बजाय इस तरह करें इस्तेमाल, बढ़ जाएगी घर की खूबसूरती
लाइफस्टाइल डेस्क। दोस्तों हम में से अधिकतर लोग छाता पुराना हो जाने पर उसे फेंक देते हैं, हालांकि हम कई घरेलू कार्यों में उसका उपयोग कर सकते हैं। दोस्तों आज हम आपको पुराने छाते के कुछ घरेलू उपयोग बताए जा रहे हैं, जो आपके बड़े काम के साबित होंगे।
1.दोस्तों छाता पुराना हो जाने पर आप उसको कपड़े सुखाने के उपयोग में ले सकते हैं। बता दे की आप पुराने छाते को ओपन करके उस पर छोटे-छोटे कपड़ों को बेहद आसानी से सुखा सकते हैं।
2.दोस्तों छाता बहुत पुराना हो गया हो या फिर तेज हवा के कारण छाते का फैब्रिक फट गया है, तो आप छाते की रिब्स को हटा कर अपने गार्डन एरिया में रियूज करें। यह हैवी गार्डन प्लांट्स को एक बेहतरीन सपोर्ट प्रदान करेंगे।
3.दोस्तों छाता पुराना हो जाने पर आप इसे कोट हुक की तरह भी उपयोग कर सकते हैं। इसके लिए आप छाते से हैंडल को हटा लें और उसे आप अपनी सहूलियत के अनुसार दीवार पर या फिर अलमारी के अंदर फिक्स करें।