Ear pain relief tips: कान में दर्द होने पर इस्तेमाल करें ये घरेलू तरीका, पलभर में मिलेगा आराम
लाइफस्टाइल डेस्क। कान में दर्द होने पर काफी परेशानियां उठानी पड़ती है। कान में दर्द की वजह से नींद भी नहीं आती है साथ ही कई बार यह दर्द सिर तक पहुंच जाता है। कान में दर्द होने पर अधिकतर लोग अंग्रेजी दवाइयों का सेवन करते हैं, जो काफी देर से असर करती है। आयुर्वेद में कान के दर्द से तुरंत राहत पाने के कई नेचुरल और देसी तरीके बताए गए हैं। आज हम आपको उन्हीं में से कुछ घरेलू तरीकों के बारे में बताने जा रहे हैं।
आयुर्वेद के अनुसार कान में दर्द होने पर 7-8 तुलसी की पत्तियाँ तथा एक कली लहसुन को पीसकर इनका रस निकाल हल्का सा गर्म करके दिन में दो से तीन बार कान में डालेे। इस नुस्खे का इस्तेमाल करने से कान के दर्द में आपको तुरंत आराम मिलेगा, साथ ही कुछ ही समय में कान का दर्द जड़ से समाप्त हो जाएगा।