Kitchen tips: रसोई में काम करते समय जल जाने पर इस्तेमाल करें यह देसी नुस्खा, मिलेगी राहत
लाइफस्टाइल डेस्क। दोस्तों कई बार रसोई में काम करते समय घरेलू महिलाएं अचानक किसी गर्म बर्तन या फिर अचानक गैस को छूने पर जल जाती है। दोस्तों अचानक रसोई में काम करते समय जल जाने पर जले हुए स्थान पर फफोले पड़ जाते हैं साथ ही जलन भी होने लगती है। दोस्तों आज हम आपको एक देसी नुस्खा बताने जा रहे है, जिसकी सहायता से आप रसोई में जल जाने पर तुरंत राहत पा सकते हैं। दोस्तों रसोई में काम करते समय अचानक जल जाने पर तुरंत जले हुए स्थान पर ठंडा पानी डाल ले और उस पर टूथपेस्ट लगा ले, इससे जले हुए स्थान पर जलन और फफोले नहीं होंगे।