Avocado and banana hair mask: घने और लंबे बालों के लिए इस्तेमाल करें एवोकैडो और केला का यह हेयर मास्क
लाइफस्टाइल डेस्क। लगभग सभी लोग यही चाहते हैं कि उनके बाल घने लंबे और खूबसूरत हो जाए। घने और खूबसूरत बाल की चाह में लोग तरह-तरह के हेयर प्रोडक्ट का उपयोग करते हैं लेकिन लगातार तरह-तरह के हेयर प्रोडक्ट का इस्तेमाल करने की वजह से बालों में खुजली, डैंड्रफ और बाल झड़ने की समस्या भी शुरू हो जाती है। आयुर्वेद में घने, लंबे और को खूबसूरत बाल पाने के कई देसी नुस्खे बताए गए है। दोस्तो आज हम आपको लंबे और घने बाल पाने के लिए एवोकैडो और केला का हेयर मास्क बताने जा रहे हैं, जो आपके लिए कारगर साबित होगा। घने और लंबे बाल पाने के लिए 1-2 पके केले को छीलकर उसे मैश कर लें और 1 पका एवोकैडो डालकर इस मिश्रण को अच्छे से मिक्स करके बालों में लगाकर शावर कैप पहन ले। करीब 20 मिनट बाद बालों को शैंपू के साथ गुनगुने पाने से धो लें। केला और एवोकैडो के इस हेयर मास्क का उपयोग सप्ताह में एक बार करने पर बाल घने और खूबसूरत हो जाते हैं।