Pink and soft lips: पिंक और सॉफ्ट होंठ पाने के लिए इस्तेमाल करे ये देसी नुस्खे, गुलाबी होंठो से बड़ जाएगी आपकी खूबसूरती
लाइफस्टाइल डेस्क। खूबसूरत और गुलाबी होठों से हमारे चेहरे की खूबसूरती बढ़ती है। लगभग सभी लोग यही चाहते हैं कि उनके होंठ गुलाबी और खूबसूरत दिखाई दे। इसके लिए वह तरह तरह के कॉस्मेटिक प्रोडक्ट का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन खास फायदा नहीं हो पाता है। अभी सर्दियों का मौसम चल रहा है जिस कारण इस मौसम में होठों के फटने की समस्या से भी लोगों को गुजरना पड़ता है। आज हम आपको कुछ आयुर्वेदिक नुस्खे बताने जा रहे है, जिसकी सहायता से आप होठों को गुलाबी और खूबसूरत बना सकते हैं।
1.होठों गुलाबी और खूबसूरत बनाने के लिए आप दूध की मलाई में नीम्बू और शक्कर मिलाकर होठों पर लगाकर स्क्रब के तौर पर इस्तेमाल करें। रोज इस नुस्खे का इस्तेमाल करने पर कुछ दिनों में आपके होंठ गुलाबी और खूबसूरत हो जाएंगे।
2.खूबसूरत और गुलाबी होठों के लिएग्लिसरीन में केसर, गुलाब जल और नींबू मिलाकर होठों पर लगाए। इस देसी तरीके का इस्तेमाल रोज करने पर कुछ दिनों में आपके होंठ खूबसूरत और गुलाबी हो जाएंगे।