Skin care in winter: सर्दियों में चेहरे पर निखार लाने के लिए इस्तेमाल करें पपीते का ये अचूक उपाय
लाइफस्टाइल डेस्क। सर्दियों में धूप में बैठने पर हमारा चेहरा काला पड़ने लगता है, साथ ही सर्दी की वजह से चेहरा रुखा और बेजान भी होने लगता है। सर्दियों में चेहरे की त्वचा को खूबसूरत और अट्रैक्टिव बनाने के लिए लोग तरह-तरह के ब्यूटी प्रोडक्ट का इस्तेमाल करते हैं लेकिन इनसे कुछ समय ही ऐसा रहता है। आयुर्वेद में सर्दियों के दिनों में ग्लोइंग और खूबसूरत चेहरा पाने के कई देसी और अचूक उपाय बताए गए हैं, जिन से चेहरे पर किसी भी तरह के साइड इफेक्ट भी नहीं होते हैं। आज हम आपको सर्दियों में ग्लोइंग चेहरा पाने का पपीते का एक रामबाण नुस्खा बताने जा रहे हैं।
सर्दियों के मौसम में धूप में बैठकर काले पड़े चेहरे को साफ करने और रूखी व बेजान त्वचा से मुक्ति पाने के लिए आप एकदम पके पपीते को छीलकर मसल लें। अब इस मसले हुए पपीते से अपने चेहरे पर मालिश करें और करीब 20 मिनट बाद अपना चेहरा साफ पानी से धो लें। चेहरे को अच्छी तरह से पोंछकर नारियल या तिल के तेल से मसाज करें। इस नुस्खे का इस्तेमाल रोज करने से एक ही सप्ताह में आपके चेहरे पर निखार आने लगेगा और सर्दियों में आपकी त्वचा काली रूखी व बेजान भी नहीं पड़ेगी।