Face care: चेहरे से धूल मिट्टी, प्रदूषण और गंदगी हटाने के लिए इन देसी तरीकों को करें उपयोग
लाइफस्टाइल डेस्क। अक्सर हम बाजार में निकलते हैं तो हमारे फेस पर धूल मिट्टी और पोलूशन जम जाता है, जिस कारण त्वचा पर पिंपल्स निकल आते हैं या फिर स्किन एलर्जी हो जाती है। दोस्तों अधिकतर लोग बाजार से लौटकर फेस को तरोताजा करने के लिए फेस वॉश का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन कई बार इनसे साइड इफेक्ट भी हो जाते हैं। आज हम आपको धूल मिट्टी और पोलूशन से फेस की सफाई करने के घरेलू नुस्खे बताने जा रहे हैं, जो आपके लिए काफी कारगर साबित होंगे।
1.फेस से धूल मिट्टी और पोलूशन को पूरी तरह हटाने के लिए शहद और नींबू के रस की बराबर मात्रा लें और इससे अपने चेहरे को साफ करें करें और सा पानी से चेहरा धो लें। यह घरेलू नुस्खा चेहरे में जमी गंदगी, धूल और अन्य जीवाणुओं से छुटकारा दिलाता है।
2.दोस्तो चेहरे से गंदगी और धूल मिट्टी हटाने के लिए आप 1 टमाटर का पेस्ट में चुटकी भर हल्दी पाउडर मिलाकर इससे चेहरा साफ करें और फिर साफ पानी से चेहरा धो ले।