Face care in summer: गर्मियों में चेहरे को धूप से बचाने के लिए इन देसी चीजों का करें उपयोग, बनी रहेगी खूबसूरती
लाइफस्टाइल डेस्क। दोस्तों गर्मियों में तेज धूप के कारण हमारे चेहरे को सनबर्न की परेशानी के साथ-साथ और भी कई तरह की समस्याओं से सामना करना पड़ता है। अधिकतर लोग तेज धूप से चेहरे को बचाने के लिए फेस पर सन क्रीम लगाते हैं, लेकिन सभी खास फायदा नहीं मिलता है। दोस्तों आज हम आपको तेज धूप से चेहरे की रक्षा करने के देसी तरीके बताने जा रहे हैं, जो आपको आपके घर पर ही आसानी से मिल जाएंगे।
1.दोस्तों घर से निकलते समय आप अपने फेस पर हल्का सा नारियल का तेल लगा ले। हम आपको बता दें कि नारियल तेल सूरज की हानिकारण किरणों से त्वचा को बचाता है साथ ही, यह स्किन को सॉफ्ट और मुलायम भी बनाता है।
2.आयुर्वेद के अनुसार घर से निकलते समय चेहरे पर बादाम तेल और जैतून तेल को मिक्स करके लगाने पर भी तेज धूप से चेहरे की सुरक्षा होती है।
3.दोस्तो तेज धूप से घर लौटने के बाद फेस पर एलोवेरा लगा ले, ये सनबर्न की समस्या से बचाता है।