लाइफस्टाइल डेस्क। लगभग हर महिला और लड़की यही चाहती है कि उनके नाखून बेहद खूबसूरत और अट्रैक्टिव नजर आए, इसके लिए वह कई प्रयास करती है लेकिन फिर भी नाखून लंबे नहीं हो पाते हैं। आज हम आपको कुछ घरेलू टिप्स बताने जा रहे है, जिसकी सहायता से आप अपने नाखूनों को लंबे और खूबसूरत बना सकती है।

1.लंबे और खूबसूरत नाखून पाने के लिए अलसी के बीजों के तेल को हल्‍का गर्म करके रोज नाखूनों की मालिश करें। रोज इस नुस्खे का इस्तेमाल करने पर कुछ ही दिनों में आपके नाखून लंबे और खूबसूरत हो जाएंगे।

2.आयुर्वेद के अनुसार खूबसूरत और लंबे नाखून पाने के लिए रोज नारंगी या नींबू के टुकडों को नाखूनों पर रगड़ें। इस नुस्खे का नियमित इस्तेमाल करने पर नाखून लंबे हो जाते हैं।

3.खूबसूरत और लंबे नाखून पाने के लिए नींबू के रस में जैतून का तेल मिलाकर करीब 5 दिन तक नाखूनों पर लगाकर छोड़ दे। इसके बाद नाखूनों को धोकर मॉइस्‍चराइजर लगा ले, कुछ ही दिनों में नाखून लंबे और खूबसूरत हो जाएंगे।

Related News