soft ankles tips: फटी एड़ियों से छुटकारा पाने के लिए इस्तेमाल करें वैसलीन और नींबू का अचूक उपाय
लाइफस्टाइल डेस्क। सर्दियों के मौसम में अधिकतर लोगों को फटी एड़ियों से सामना करना पड़ता है। इस समस्या से सबसे ज्यादा घरेलू महिलाएं परेशान रहती है। फटी एड़ियों के वजह से महिलाओं को अपने मनपसंद सैंडल पहनने में भी परेशानियां होती है, साथ ही कई बार उनको शर्मिंदगी का सामना भी करना पड़ता है। फटी एड़ियों से छुटकारा पाने के लिए अधिकतर लोग तरह-तरह के ब्यूटी प्रोडक्ट का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन इनसे खास फायदा नहीं हो पाता है। आयुर्वेद में फटी एडियो को मुलायम बनाने के कई अचूक उपाय बताए गए हैं। आज हम आपको उन्हीं में से वैसलीन और नींबू का नुस्खा बताने जा रहे हैं। फटी एडियो को मुलायम और खूबसूरत बनाने के लिए रोज रात को सोने से पहले गर्म पानी में करीब 15 मिनट तक पैरों को डुबोकर रखें। 15 मिनट बाद पैरों को सुखाकर एक टीस्पून वैसलीन में कुछ बूंदें नींबू के रस की मिलाकर पैरों पर लगाये। कुछ समय बाद वुलन जुराबें पहन कर रातभर इसे ऐसे ही छोड़ दें। अगली सुबह आप पैरों को हल्के गुनगुने पानी से वॉश करें लेे। इस नुस्खे का इस्तेमाल रोज करने से कुछ दिनों में आपकी आप की फटी एड़िया मुलायम और खूबसूरत हो जाएगी।