लाइफस्टाइल डेस्क। दोस्तों वायरल फीवर होने पर अधिकतर लोग अंग्रेजी दवाइयों का सहारा लेते हैं, जो काफी लेट असर करती है। दोस्तों वायरल फीवर होने पर आयुर्वेद में कई ऐसे नुस्खे बताए गए है, जिनका इस्तेमाल करने पर वायरल फीवर में फायदा मिलता है। आज हम आपको बताने जा रहे थे वायरल फीवर होने पर कौनसे आयुर्वेदिक नुस्खों का इस्तेमाल करना चाहिए, ताकि आपको वायरल फीवर से राहत मिल सके।

1. दोस्तों आयुर्वेद के अनुसार वायरल फीवर होने पर 1 चम्मच काली मिर्च के चूर्ण में 1 छोटी चम्मच हल्दी, 1 चम्मच सौंठ का चूर्ण और थोड़ी सी चीनी मिलाकर एक कप पानी में डालकर गर्म कर के। हल्का गुनगुना करने पर इसका सेवन कर ले वायरल फीवर में खत्म होने में मदद मिलेगी।

2.दोस्तों वायरल पियर में राहत पाने के लिए 1 चम्मच लौंग के चूर्ण में 10-15 तुलसी के ताजे पत्तों को मिलाकर 1 लीटर पानी में उबालें जब तक यह आधा न हो जाए। अब इसे छानकर ठंडा कर ले और हर 1 घंटे में इसका सेवन करें, वायरल फीवर समाप्त हो जाएगा।

Related News