जीभ सुधर जाए तो जीवन सुधरने में वक्त नहीं लगता
दोस्तों हमारे चैनल में आपका स्वागत है। हम आपके लिए रोजाना ऐसे ही मोटिवेशनल कोट्स और सुविचार लेकर आते हैं जिन्हे ध्यान में रख कर आप जीवन में सफलता की उचाईयों को छू सकते हैं। ऐसे ही कुछ सुविचार पर आप नजर डाल सकते हैं।
बुझी शमां भी जल सकती है, तूफान से कश्ती भी निकल सकती है। होके मायूस यूं ना अपने इरादे बदल,तेरी किस्मत कभी भी बदल सकती है।
रिश्ते तोड़ने तो नहीं चाहिए लेकिन जहाँ कद्र ना हो, वहां निभाने भी नहीं चाहिए।
जीत और हार आपकी सोच पर निर्भर करती है, अगर आप मान लेंगे तो हार होगी और ठान लेंगे तो जीत होगी।
कठोर किंतु सत्य” अपने रहस्य को किसी को मत बताओ, ये आदत आपको ख़त्म कर देंगी।
दुनिया विरोध करे तो तुम डरो मत, क्योंकि जिस पेड़ पर फल लगते हैं, दुनिया उसे ही पत्थर मारती है।
आपको हमारा यह आर्टिकल कैसे लगा? हमें अपनी राय कमेंट के माध्यम से बताएं। हमारे आर्टिकल को अधिक से अधिक शेयर करें।