Health care: निमोनिया होने पर इन घरेलू नुस्खों का इस्तेमाल करने पर मिलेगी राहत
लाइफस्टाइल डेस्क। अक्सर सर्दी, जुकाम लगने के कारण लोगों को निमोनिया हो जाता है। बता दे की सबसे ज्यादा छोटे बच्चों को निमोनिया होने की शिकायत रहती है, हालांकि निमोनिया छोटे बच्चों से लेकर 65 वर्ष के व्यक्ति को कभी भी हो सकता है। आज हम आपको निमोनिया में राहत पाने के घरेलू नुस्खे बताए जा रहे हैं।
1.निमोनिया में राहत पाने के लिए रोज लहसुन कि 3-4 कली खाए। इसके अलावा आप लहसुन का पेस्ट बनाकर अपने सीने पर लगाएं, इ ससे निमोनिया में आपको राहत महसूस होगी।
2.आयुर्वेद के अनुसार निमोनिया की समस्या होने पर पुदीना के तेल कि 2-3 बुँदे लेकर किसी भी अन्य तेल में मिलाकर छाती और पीठ पर लगाने से फायदा होता है।
3.दोस्तों निमोनिया होने पर 1 कप पानी में अदरक का टुकड़ा डालकर इसे उबाले और हल्का गुनगुना होने पर इसमें शहद मिलाकर दिन में दो से तीन बार पिए, इससे निमोनिया में लाभ होता हैं।