Dandruff in winter: सर्दियों में डैंड्रफ की समस्या से निपटने के लिए इस्तेमाल करें आयुर्वेदिक तरीका
लाइफस्टाइल डेस्क। सर्दियों के मौसम में हमारी त्वचा पर रूखापन और खुरदरापन दिखाई देता है, जिसकी वजह से हमारे बालों में भी रूखापन होने लगता है। बालों में रूखापन की वजह से डैंड्रफ की समस्या भी शुरू हो जाती है। अधिकतर लोग डैंड्रफ की समस्या से छुटकारा पाने के लिए तरह-तरह के हेयर प्रोडक्ट का इस्तेमाल करते हैं लेकिन इससे खास असर नहीं हो पाता है। आज हम आपको सर्दी के मौसम में डैंड्रफ से छुटकारा पाने का एक देसी तरीका बताने जा रहे हैं। सर्दियों में डैंड्रफ से छुटकारा पाने के लिए आप एक लोहे की कड़ाही को गर्म करके उसमें 1 कप सरसों का तेल डालें। जब यह हल्का गुनगुना हो जाए तो इसमें आधा कप ऑलिव ऑयल डालकर अच्छे से मिक्स कर ले। करीब 2 मिनट बाद 7 आंवला लेकर उनमें चाकू से छेद करके तेल के अंदर डाल दे, जिससे इसके अंदर तेल आसानी से जा सके। करीब 20 मिनट बाद कढ़ाई को गैस से उतार ले। तेल के ठंडा होने पर इसे एक बोतल में डालकर भर ले और रोज रात को सोते समय अपने बालों में लगाकर 5 मिनट तक हल्के हाथों से मसाज करें। सुबह उठ कर शैम्पू से बालों को धों लें। इस नुस्खे का इस्तेमाल सप्ताह में तीन बार करने पर कुछ ही दिनों में आपके बालों में हो रही डैंड्रफ की समस्या जड़ से समाप्त हो जाएगी।